रामोजी एकेडमी ऑफ मूवीज़ (RAM) अपनी तरह की पहली एकेडमी है जो भारत में कॉम्प्रिहेंसिव फिल्म निर्माण में बेहतरीन कोर्स, पाठ्यक्रम तथा प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रदान करती है. इन अलग-अलग कोर्स का संचालन करने के पीछे संस्थान का उद्देश्य सिर्फ विद्यार्थी के ज्ञान और कौशल को बढ़ावा देना ही नहीं है बल्कि उन्हे एक बहु-आयामी निर्माण प्रस्तुत करने के लिए तैयार करना भी है, जिससे उनके विचारों व कार्य दोनों में रचनात्मकता तथा कलात्मकता बढ़े. गौरतलब है कि संस्थान के ऑनलाइन प्रशिक्षण डिप्लोमा प्रोग्राम फिल्म निर्माण, निर्देशन, पटकथा लेखन, अभिनय और निर्माण के मूल सिद्धांतों पर आधारित है .

-
फिल्म निर्माण की मुख्य बातें
इन पाठ्यक्रमों कि मुख्य विशेषता है कि ये विद्यार्थीओं को ऑनलाइन माध्यम से और उनके द्वारा चयनित भाषा में व उनके द्वारा ही चयनित शहर में तथा उनकी सुविधा के अनुसार फिल्म निर्माण तथा फिल्मों से जुड़ी विभिन्न विधाओं को जानने व उनके बारें में सीखने तथा उनकी बारीकियों को समझने का मौका देता है .
इसके अलावा सभी कोर्स के पाठ्यक्रमों में अलग-अलग माड्यूल्स में शिक्षण, प्रशिक्षण तथा जिज्ञासाओं को शांत करने के लिए सत्र का आयोजन भी किया जाता है.

-
डायरेक्शन/निर्देशन
किसी भी कहानी के सफल प्रस्तुतीकरण के लिए बहुत जरूरी है कि उसके मूल उद्देश्य और उसके मूल भाव को सच्चाई व अनुशासित तरीके से प्रस्तुत किया जाए. एक कहानी को जब परदे या मंच पर भावनाओं, छवियों और रोशनी के साथ प्रस्तुत किया जाता है तो वह जीवंत हो जाती है. निर्देशन कोई सरल कार्य नहीं है.
सफल निर्देशन तभी संभव है जब व्यक्ति में सभी संबंधित बड़े-छोटे समूहों का नेतृत्व करने, कठोर अनुशासन रखने, रचनात्मक निर्णय लेने तथा अपने कार्य को वफादारी तथा उत्कृष्टता के साथ निभाने की क्षमता हो. इसके साथ ही फिल्म को लेकर दृश्य (विजुअलाइजेशन) और निष्पादन (एग्जीक्यूशन) के हर पहलू की गहन समझ होना तथा उनसे जुड़ी बारीकियों को समझना भी फिल्म निर्देशक के लिए बहुत जरूरी होता है. उसके बाद ही एक डायरेक्टर विस्तृत नजरिए के साथ अपनी कहानी की सफल प्रस्तुति दे पाता है.
यदि आपको भी लगता है कि आप में इस तरह के गुण है और आप किसी कहानी को एक मजबूत फिल्म के रूप में प्रस्तुत कर सकते हैं तो ऑनलाइन फिल्म डायरेक्शन कोर्स (online film direction course program Hindi @RAM ) आपके लिए एक बेहतरीन अवसर है. फिल्म डायरेक्शन का यह कोर्स आपको अपनी भाषा में फिल्म निर्माण से जुड़ी शिक्षा तथा प्रशिक्षण देने के साथ ही आपको इस इंडस्ट्री का हिस्सा बनने के लिए तैयार करता है. साथ ही इस क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए मौके भी प्रदान करता है.
इस कोर्स में निर्देशन की बारीकियों को सिर्फ व्याख्यात्मक प्रक्रिया द्वारा ही नहीं सिखाया जाता है बल्कि अपने शिल्प को पूरी रचनात्मकता के साथ तैयार करना भी सिखाया जाता है. यह कोर्स विद्यार्थियों को अपनी कहानी को एक अनोखे तरीके से कहने का कौशल तथा इसे लेकर सही दृष्टिकोण रखना सिखाता है. जिससे कि वे फिल्म निर्माण से जुड़ी अपनी यात्रा की एक सफलता पूर्वक शुरुआत कर सकें.

-
स्क्रिप्ट राइटिंग/ पटकथा लेखन
क्या आपके पास भी कोई कहानी है जिसको आप प्रभावी ढंग से दूसरों के सामने प्रस्तुत करना चाहते हैं? यकीन मानिए ऐसा करना बिल्कुल भी सरल कार्य नहीं होता है.
लोगों को लगता है कि पटकथा लेखन बहुत सरल कार्य है, जो कि एक बहुत बड़ा भ्रम है. एक अच्छी पटकथा के लिए सिर्फ अच्छी कहानी ही जरूरी नहीं होती है बल्कि उसका प्रस्तुतीकरण, उसका दृश्य अनुक्रम, कहानी के सभी पात्रों के चरित्र का सही विकास तथा दर्शकों को बांधकर रखने की उसकी क्षमता ही एक पटकथा को अच्छी पटकथा बनाती है.
विद्यार्थीयों को पटकथा लेखन के जरूरी सिद्धांतों तथा लेखन को रुचिपूर्ण व सम्मोहक बनाने के बारीक़ गुणों से परिचित कराने तथा उन्हे एक अच्छा पटकथा लेखक या लेखिका बनाने के उद्देश से रैम द्वारा ऑनलाइन स्क्रिप्ट राइटिंग कोर्स (online script writing course Hindi program @RAM) का संचालन किया जाता है. इस कोर्स की खास बात है कि इसमें विद्यार्थियों को मेंटर्स के निर्देशन में ज्ञान तथा प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है.
अगर आप भारत में हिंदी,बांग्ला,मराठी तेलुगू, कनाडा, तमिल, मलयालम और अंग्रेजी माध्यम में बेस्ट स्क्रीन राइटिंग कोर्स की तलाश में है,तो यह कोर्स आपके लिए उपयुक्त है.

-
एक्टिंग /अभिनय
अभिनेता बनना या एक्टिंग करना लगभग हर दूसरे व्यक्ति का सपना होता है. यदि आप भावनाओं को प्रकट करना या प्रदर्शित करना पसंद करते हैं तथा आप में किसी चरित्र में ढलने की प्रतिभा और संवेदनशीलता है तो @RAM का एक्टिंग कोर्स आपको अपने अभिनय और कौशल को सुधारने, निखारने तथा अभिनय जगत में पहला कदम रखने का बेहतरीन मौका दे रहा है.
परदे या मंच पर अभिनय करना सरल नहीं होता है ,लेकिन RAM के ऑनलाइन एक्टिंग कोर्स में आपको अनुशासित ढंग से अभिनय से जुड़ी जटिल व बारीक़ विधियों को समझाया व सिखाया जाता है. इस कोर्स में व्याख्यात्मक तरीके, प्रशिक्षण, असाइनमेंट तथा प्रस्तुतियों के माध्यम से विद्यार्थियों को अच्छा अभिनय करना सिखाया जाता है जिससे कि वह परदे या किसी भी मंच पर पर काल्पनिक, जीवित या अनुभवी, किसी भी प्रकार के चरित्र को सजीव ढंग से भावों के साथ प्रस्तुत कर सके. गौरतलब है कि एक अभिनेता अपने शरीर, अपने हाव-भाव, अपनी रचनात्मकता तथा आवाज की मदद से किसी भी किरदार को जीवंत कर सकता है. RAM के ऑनलाइन एक्टिंग कोर्स (free online acting course Hindi @RAM) के पाठ्यक्रम में इन सभी कारकों को शामिल किया गया है.
अभिनय सीखा, सिखाया या सिद्ध किया जा सकता है. इसलिए ऐसे लोग जो अभिनय को लेकर गंभीर हैं उनके लिए यह कोर्स उपयुक्त है.

-
फिल्म निर्माण
फिल्म निर्माण सिर्फ एक कार्य नहीं है बल्कि इसके तहत बहुत सारे कार्य आते हैं. फिल्म का निर्माण करने वाले व्यक्ति या टीम को फिल्म के निर्माण की योजना बनाने से लेकर उसका निर्माण करने तथा उनके प्रदर्शित होने तक फिल्म निर्माण से जुड़ी लगभग सभी जिम्मेदारियों और कार्यों को संभालना होता है. प्रोडक्शन में बहुत से कार्य शामिल होते हैं जैसे शूटिंग का स्थान व समय निर्धारित करना और शूटिंग का आयोजन करना, पोस्ट प्रोडक्शन देखरेख, बजट प्रबंधन देखना, अभिनेताओं और विभिन्न विधाओं से जुड़े व्यक्तियों के साथ समन्वय स्थापित रखना, उनके शेड्यूल व कार्यों का ध्यान रखना, तथा छोटी-बड़ी गड़बड़ियों व परेशानियों का संभालना आदि.
प्रोडक्शन या फिल्म निर्माण में रचनात्मकता, तकनीकी और व्यवसायिक पहलू ,सभी का मेल होता है, इसलिए बहुत जरूरी है कि फिल्म निर्माण से जुड़े व्यक्ति को रचनात्मक होने के साथ ही फिल्म निर्माण से जुड़ी सभी विधाओं तथा गतिविधियों की जानकारी व समझ हो. RAM के ऑनलाइन फिल्म प्रोडक्शन कोर्स के पाठ्यक्रम को इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए विशेष रूप से तैयार किया गया है.
यह कोर्स विद्यार्थियों को फिल्म निर्माण से जुड़ी जरूरतों, इस विधा की मांगों और चुनौतियों के बारे में वर्तमान परिस्थिति के अनुसार एक अंतर्दृष्टि देता है.
गौरतलब है कि पहले के मुकाबले वर्तमान डिजिटल युग में फिल्म निर्माण से जुड़ी विधाओं में काफी बदलाव आया है. RAM के ऑनलाइन फिल्म प्रोडक्शन कोर्स (film production course @RAM) में पहले के दौर से जुड़ी मूलभूत जानकारी के साथ ही विद्यार्थियों को वर्तमान समय में फिल्म निर्माण से जुड़ी सभी चुनौतियों व जटिल प्रक्रियाओं तथा इससे जुड़े सभी पहलुओं और जरूरतों की जानकारी दी जाती है तथा उनसे संबंधित शिक्षण व प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है.
इसलिए अगर आप फिल्म निर्माण में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं यह कोर्स आपकी राह आसान कर सकता है.
(Learn advanced media production course online for free @RAM)
