रामोजी एकेडमी ऑफ मूवीज़ (RAM), एक संस्थान है, जो प्रतिभाओं को खोजने, उन्हें सही रास्ता दिखाने तथा ऐसी प्रतिभाओं को निखारने में लगा हुआ है जो रचनात्मक सोच व कलात्मक दृष्टिकोण रखते हैं साथ ही फिल्म जगत से जुड़े विभिन्न विधाओं में अपना करियर बनाना चाहते हैं. यह एक ऐसा संस्थान है जहां अगली पीढ़ी के कलाकारों, फिल्म निर्माता-निर्देशकों और लेखकों को तैयार करने के लिए पाठ्यक्रमों को विशेष रूप से तैयार किया गया है. संस्थान द्वारा मुफ्त में उपलब्ध कराये जा रहे सभी ऑनलाइन पाठ्यक्रम में शिक्षण के साथ-साथ विशेष प्रशिक्षण को भी शामिल किया गया है.
गौरतलब है कि रामोजी एकेडमी ऑफ मूवीज़ (RAM), पिछले 60 सालों से फिल्म निर्माण तथा कई अन्य क्षेत्रों में सफलता का परचम लहराने वाले बहुआयामी कॉर्पोरेट समूह “रामोजी ग्रुप ” का एक हिस्सा है जो फिल्म निर्माण से जुड़ी विभिन्न विधायों में करियर बनाने को इच्छुक विद्यार्थियों को ऑनलाइन शिक्षण व प्रशिक्षण प्रदान करता है.
रामोजी एकेडमी ऑफ मूवीज़् (RAM) द्वारा संचालित सभी कोर्स के पाठ्यक्रमों को इस तरह से डिजाइन किया गया हैं कि उनमें संबंधित विषयों से जुड़ी मूल, प्रासंगिक तथा तकनीक युक्त जानकारी तो दी ही जाती है, साथ ही उनमें विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने तथा उन्हे अनुभव प्रदान करने के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम भी सम्मिलित किए गए हैं. इन पाठ्यक्रमों को तैयार करने में अंतर्राष्ट्रीय सिनेमा को भी ध्यान में रखा गया है. संस्थान द्वारा प्रदान किए जा रहे इन ऑनलाइन कोर्स का मुख्य उद्देश्य हर संभव माध्यम से विद्यार्थियों को प्रशिक्षित करने के साथ ही उन्हें एक ऐसा नजरिया या दृष्टिकोण देना है जिससे वे अपने कार्य के माध्यम से अपनी सोच, नजरिए व संस्कृति को उत्कृष्ट स्वरूप में प्रस्तुत कर सकें.
फिल्म निर्माण से जुड़े विषयों के बारें में सीखने तथा प्रशिक्षण लेने में कहीं भाषा, समय की कमी या आर्थिक अवस्था बाधा ना बने इसलिए रामोजी ग्रुप का “ रामोजी एकेडमी ऑफ मूवीज़् (RAM) ” अंग्रेजी सहित सात भारतीय भाषाओं में फिल्म निर्माण, निर्देशन, पटकथा लेखन और अभिनय आदि अन्य विषयों पर मुफ्त ऑनलाइन पाठ्यक्रम प्रदान करता हैं. इन भारतीय भाषाओं में हिंदी, बांग्ला, मराठी, तेलुगु, कन्नड़, तमिल व मलयालम शामिल हैं. चूंकि ये सभी कोर्स ऑनलाइन संचालित किये जा रहे हैं इसलिए देश के किसी भी हिस्से में रहने वाले विद्यार्थी इन कोर्स को कर सकते हैं.
गौरतलब है कि रामोजी ग्रुप देश के सबसे बड़े व्यवसायिक समूहों में से गिना जाता है जो मनोरंजन के साथ- साथ कई अन्य व्यवसायिक क्षेत्रों में भी स्थापित है. इनमें फिल्म निर्माण, मीडिया, टेलीविजन, प्रिंट, डिजिटल मीडिया, एफएम रेडियो, शिक्षा और वेलनेस, हॉस्पिटेलिटी , रिटेल (खुदरा), खाद्य व वित्तीय सेवाओं से संबंधित उद्योग तथा थिएमेटिक टूरिज़्म (विषयगत पर्यटन) शामिल है. इसके अलावा रामोजी ग्रुप द्वारा दुनिया का सबसे बड़ा फिल्म स्टूडियो परिसर “रामोजी फिल्म सिटी ” भी संचालित करता है .RAM प्रतियोगिताएं - प्रतिभाशाली लोगों के लिए एक मंच:
विद्यार्थियों को जानकारी उपलब्ध के अलावा उन्हे उनके क्षेत्र में अनुभव व कौशल प्रदान करने तथा स्वयं का मूल्यांकन करने के उद्देश्य से संस्थान में कई तरह की गतिविधियों व प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है. “रामोजी शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल” भी एक ऐसी ही गतिविधि है जो उन्हे अपनी प्रतिभा को दर्शाने के लिए मंच प्रदान करती है..
रामोजी एकेडमी ऑफ मूवीज़ (RAM) के तत्वाधान में आयोजित होने वाला “रामोजी शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल” “फिल्म फेस्टिवल ” का ही एक हिस्सा है. जिसका उद्देश्य उभरते हुए फिल्म निर्माताओं को सीखने तथा स्वयं को स्थापित करने की दिशा में भी एक कदम आगे बढ़ाने के लिए एक मंच प्रदान करना है. दरअसल इस तरह की प्रतियोगिताएं ना केवल अपनी कला के साथ प्रतिभागियों के जुड़ाव को बढ़ाती हैं बल्कि उनकी रचनात्मकता व सोच के दायरे को विस्तार देती हैं. इसके अलावा प्रतियोगिताएं , प्रतियोगियों को आगे बढ़ने की प्रेरणा देती हैं और उनमें सबसे बेहतर व उत्कृष्ट प्रस्तुतियाँ देने की इच्छा को भी प्रबल बनाती हैं.
"फिल्म निर्माण फिल्मी दुनिया के कई जीवन को जीने के आयाम देता है. "