रामोजी ग्रुप - सबसे भिन्न होने की आकांक्षा रखने वाला एक बहुआयामी समूह 

रामोजी ग्रुप एक बहुआयामी कॉरपोरेट संगठन है जो व्यावसायिक, मनोरंजन तथा अन्य कई क्षेत्रों में बेंचमार्क स्थापित कर चुका है. देश के सबसे प्रसिद्ध व्यावसायिक घरानों में से एक माने जाने वाले रामोजी ग्रुप की स्थापना 60 वर्ष पहले हुई थी. इस कॉर्पोरेट ग्रुप का मुख्यालय हैदराबाद में है.  

अपने व्यापक दृष्टिकोण और मूल्यों के साथ कार्य करने को लेकर प्रतिज्ञाबद्ध यह समूह फिल्म निर्माण, मीडिया, प्रिंट, टेलीविजन, डिजिटल मीडिया, एफएम रेडियो, हॉस्पिटेलिटी, रिटेल, खाद्य सामग्री का निर्माण, फाइनेंशियल सर्विसेज, थिएमेटीक टूरिज्म तथा वेलनेस आदि क्षेत्रों से जुड़ा हुआ है. यही नहीं दुनिया का सबसे बड़ा फिल्म स्टूडियो भी इस समूह का हिस्सा है. जो अपने बेहतरीन बुनियादी ढांचे और तमाम नवीनतम सुविधाओं के लिए भी प्रसिद्ध है. इस परिसर में ही फिल्म निर्माण से संबंधित शिक्षा भी प्रदान की जाती है.

RAM-Ramoji-Group-world-of-cinema-ushakiron-Movies-India

गौरतलब है हैदराबाद स्थित रामोजी फिल्म सिटी, गिनीज रिकॉर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त दुनिया का सबसे बड़ा फ़िल्म स्टूडियो परिसर है. जिसमें बेहतरीन ढांचागत सुविधाएं, शूटिंग के लिए तैयार सेट, उत्पादन सुविधाएं तथा कई अन्य तरह की सहायता सेवाएं भी उपलब्ध हैं. इस स्टूडियो में अब तक 2600 से ज्यादा फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है.

यही नहीं रामोजी फिल्म सिटी को एक लोकप्रिय हॉलिडे स्पॉट तथा लेज़र डेस्टिनेशन अर्थात फुरसत  के पल बिताने का गंतव्य, भी माना जाता है जो अपने नयनाभिराम दृश्यों, इंटरएक्टिव और विषयगत आकर्षण, स्टूडियो टूर, ईको टूर, बर्ड पार्क, बटरफ्लाई पार्क, दैनिक लाइव शो, हाई एक्शन स्टंट, गेम्स, फन राइड, तथा एडवेंचर एक्टिविटीज के लिए मशहूर है. इसके साथ ही यहां पर बेहतरीन फूड कोर्ट, शॉपिंग की सुविधा तथा ठहरने के लिए बेहतरीन सुविधाओं से युक्त होटल भी मौजूद है.

Ramoji-Group-quality-driven-entertainment

रामोजी ग्रुप द्वारा टेलीविजन चैनलों का एक विशेष नेटवर्क भी संचालित किया जाता है. जिसमें ETV बाल भारत विभिन्न भारतीय भाषाओं में बच्चों के लिए समर्पित है. इस चैनल पर बच्चों को शिक्षित करने के अलावा मनोरंजन तथा सूचनाएं प्रदान करने वाले कार्यक्रमों को प्रदर्शित किया जाता है. वहीं ओटीटी पटल पर तेलुगु भाषा में “ETV विन ” का भी संचालन किया जाता है. इस इंफोटेनमेंट श्रेणी में आने वाले चैनल को पहले सब्सक्राइब करना होता है. इस चैनल पर धारावाहिक, फिल्में, रियलिटी शो तथा अन्य सूचनापरक विषयों पर आधारित कार्यक्रम दिखाए जाते हैं.

RAM-Ramoji-Group-Print-broadcast-digital-media-India

रामोजी ग्रुप ने हमेशा मीडिया के क्षेत्र में नए मानक स्थापित किए हैं. ETV भारत इस समूह का सबसे नया डिजिटल वेंचर है जो देश के 28 राज्यों में अंग्रेजी सहित 12 प्रमुख भारतीय भाषाओं में अपने ऐप और पोर्टल के माध्यम से समाचार, जनहित व मनोरंजन से जुड़ी तथा अन्य प्रकार की सूचनाएं पहुंचाता है.

RAM-Ramoji-Group-Hyderabad-telangana-India

रामोजी ग्रुप का मुख्य उद्देश्य लोगों का विश्वास जीतना तथा अपनी विश्वसनीयता बनाये रखना है. अपने इसी उद्देश्य की प्राप्ति के लिए ग्रुप के डॉल्फिन होटल द्वारा विशाखापत्तनम, आंध्र प्रदेश तथा रामोजी फिल्म सिटी हैदराबाद में बेहतरीन सुविधाएं प्रदान करने वाले बजट तथा लग्जरी होटलों की श्रंखला संचालित की जाती है. इसके अलावा खाद्य सामग्री निर्माण क्षेत्र में रामोजी ग्रुप का प्रिया फूड, एक बहुत चर्चित नाम है, जो कि भारतीय रसोई के प्रामाणिक और पारंपरिक स्वाद को पेश करता है. बाजार में प्रिया फूड के अचार, पाउडर, मसाले, खाने के लिए तैयार स्नेक्स, इंस्टेंट मिक्स या कमोडिटी और बाजरा आदि आहार की विस्तृत श्रृंखला उपलब्ध है.

इसके अलावा इस ग्रुप के रिटेल वेंचर कलांजली में अच्छी तरह से क्यूरेटेड और सावधानी से चुनी गई कलाकृतियों, हस्तशिल्प तथा हथकरघा से जुड़े उत्पादों की बिक्री की जाती है. गौरतलब है कि कलांजली के शोरूम देश के कई अन्य शहरों में भी मौजूद हैं.

यही नहीं रामोजी ग्रुप के ‘सुखीभवा’ होलिस्टिक वेलनेस सेंटर में कई प्रकार के वैकल्पिक और पारंपरिक उपचारों के साथ वेलनेस प्रोग्राम का भी संचालन किया जाता है.